Father raped her Daughter | The-Bihar-News

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में 30 साल के व्यक्ति को अपनी 13 साल बेटी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता की खुदकुशी के बाद उसके पिता के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि मझौलिया थानांतर्गत एक गांव से छत पर लटका हुआ लड़की का शव मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पहले यौन उत्पीड़न को लेकर लड़की और उसकी मां के आग्रह पर पंचायत बुलाई गई थी। इसमें आरोपी को फटकार लगाई गई थी। पंचायत के बाद लड़की मानसिक रूप से परेशान थी और वह बुधवार को गांव छोड़कर भाग गई थी।

सूत्रों के मुताबिक उसके परिवार के सदस्य उसे समझा-बुझाकर घर लेकर आए लेकिन कुछ दिन बाद ही उसने खुदकुशी का कदम उठा लिया।

Facebook Comments
Previous articleबिहार के एक करोड़ युवा 2020 तक बनेंगे हुनरमंद: सीएम नीतीश
Next articleमहंगाई की मार: सितंबर 2013 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंची पेट्रोल की कीमत
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.