बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में 30 साल के व्यक्ति को अपनी 13 साल बेटी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता की खुदकुशी के बाद उसके पिता के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि मझौलिया थानांतर्गत एक गांव से छत पर लटका हुआ लड़की का शव मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पहले यौन उत्पीड़न को लेकर लड़की और उसकी मां के आग्रह पर पंचायत बुलाई गई थी। इसमें आरोपी को फटकार लगाई गई थी। पंचायत के बाद लड़की मानसिक रूप से परेशान थी और वह बुधवार को गांव छोड़कर भाग गई थी।
सूत्रों के मुताबिक उसके परिवार के सदस्य उसे समझा-बुझाकर घर लेकर आए लेकिन कुछ दिन बाद ही उसने खुदकुशी का कदम उठा लिया।
Facebook Comments