पटना: इलाहाबाद बैंक की शाखा में लगी आग, सुरक्षाकर्मी झुलसा
पटना के इलाहाबाद बैंक की एक शाखा के कंप्यूटर रूम में आज सुबह आग लग गई, जिससे पूरा कमरा जलकर खाक हो गया और इसे बुझाने में एक सुरक्षाकर्मी बुरी तरह झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आज सुबह बैंक की शाखा में आग लग गई। रात्रि ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने कंप्यूटर के कमरे से अचानक धुंआ निकलता देखा तो उसने कमरे को खोला। कमरा धुआं से भरा था और अाग की लपटें निकल रही थीं।
उसने लोगों को आवाज लगाई, उसकी आवाज सुनकर कुछ सुरक्षाकर्मी भी दौड़े आए और फायर ब्रिगेड की टीम को आग की सूचना दी। तबतक आग बुझाने के क्रम में एक सुरक्षाकर्मी बुरी तरह झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढ़े : अच्छी खबर : मनेर और बांका घाट के बीच पास हुआ 10 किमी फोरलेन