सीएम नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को पटना में खादी मॉल का उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक यह देश का खादी मॉल के नाम पर है यह देश का पहला और सबसे बड़ा मॉल है. इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी, मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक पिछले डेढ़ साल में यह खादी मॉल बनकर तैयार हुआ है. बताया जाता है कि इस खादी मॉल में बेहतर डिजाइन के साथ साथ 20 फीसदी के डिस्काउंट देने का भी प्रवाधान रखा गया है.
इस खादी मॉल को सरकार द्वारा खादी को ब्रांड के रुप में प्रमोट करने का कदम के तौर पर देखा जा रहा है. इस खादी मॉल में लोगों को खादी में भी डिजाइन कपड़े एक ही बिल्डिंग के नीचे आसानी से मिलेंगी.
Facebook Comments