बिहार: होटल में छापा, नशे में चार महिलाओं संग धरे गए पांच युवक
बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर स्थित एक होटल में शराब परोसे जाने की सूचना पर पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी की। इस दौरान अलग-अलग कमरों से चार युवतियों व पांच युवकों को नशे की हालत में पकड़ा गया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। मौके से एक लाख कैश व दो लग्जरी कार भी जब्त की गई है। छापेमारी टीम ने घंटों होटल की तलाशी ली। पुलिस को आशंका है कि नए साल के जश्न के लिए युवतियों को लाया गया था। सबका सत्यापन किया जा रहा है।
नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रात करीब साढ़े 12 बजे के बाद माड़ीपुर के एक होटल में छापेमारी की गई। चार युवतियों व पांच युवकों को पकड़ा गया है। सभी नशे में थे। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि युवतियों में से एक चतुर्भुज स्थान रोड की रहने वाली है। वे एक होटल में क्यों रुके थीं, इसकी छानबीन की जा रही है। साथ ही होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। जरूरत पड़ने पर मालिक से पूछताछ की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा। छापेमारी टीम में नगर थानेदार केपी सिंह, काजी मोहम्मदपुर थानेदार सुधीर कुमार व महिला थानेदार ज्योति कुमार के अलावा कई जवान शामिल थे।