प्रखर समाजवादी नेता और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का 88 साल के उम्र में निधन हो गया..जॉर्ज फर्नांडीस लंबे समय से अलजाइमर्स नामक बीमारी से पीड़ित थे..उन्होने दिल्ली के मैक्स में आखिरी सांसे ली… उनके निधन से पूर् देश में शोक की लहर है..जॉर्ज फर्नांडीस के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया..उन्होंने कहा कि जॉर्ज राजनीतिक उसूलों से कभी पीछे नहीं हटे..वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा कि देश ने बड़ी राजनीतिक शख्सियत को खो दिया है..

जॉर्ज फर्नांडिस 1998 से 2004 तक वाजपेयी सरकार में देश के रक्षा मंत्री रहे थे .. वे 1967 से 2004 तक 9 लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे..वो रक्षा मंत्री रहने के अलावा देश के संचार मंत्री, उद्योग मंत्री और रेल मंत्री भी रह चुके थे. जॉर्ज फर्नांडीज चौदहवीं लोकसभा में जॉर्ज फर्नांडीज चौदहवीं लोकसभा में मुजफ्फरपुर से जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर सांसद चुने गए थे..जॉर्ज फर्नांडिस ने समता पार्टी की स्थापना की थी.. 1977 में, आपातकाल हटा दिए जाने के बाद, फर्नांडीस ने जेल में से ही बिहार में मुजफ्फरपुर सीट जीती और उन्हें केंद्रीय मंत्री नियुक्त किया गया। केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने निवेश के उल्लंघन के कारण, अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों आईबीएम और कोका-कोला को देश छोड़ने का आदेश दिया..वह 1989 से 1990 तक रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कोंकण रेलवे परियोजना के पीछे प्रेरणा शक्ति थीं..इन्होंने अपने कार्यकाल में सेना के लिए कई बेहतरीन कदम उठाए थे..

Facebook Comments
Previous articleप्रदूषण फैलाने वाले गाड़ियो के फोटो और वीडियो करे व्हाट्सएप,होगी कार्रवाई।
Next articleवेलेंटाइन डे – प्यार की खूबसूरत शुरुआत