बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और इमामगंज विधानसभा के पूर्व विधायक उदय नारायण चौधरी का फेसबुक अकाउंट रविवार देर रात हैक हो गया। अकाउंट हैक कर उसपर पोर्न साइट्स के लिंक शेयर किए जाने लगे। जब श्री चौधरी को अकाउंट के हैक होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत बिहार पुलिस के आला अधिकारियों और साइबर ब्रांच से की है।
उन्होंने हैकर के विरुद्ध अतिशीघ्र कारवाई करने की मांग की है। उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक से लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री व अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर इस घटना से अवगत कराया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी दी है। उनके सहायक पवन चंद्रवंशी ने बताया कि सोमवार की देर रात एक नंबर +1(914)206-8710 से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें उन्हें धमकी देते हुए कहा गया कि नोएडा दिल्ली से बोल रहा हूं। मैंने ही फेसबुक अकाउंट हैक किया था। अगर दम है तो पकड़ कर दिखा।