टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा को पूरे देश से बेशुमार प्यार मिल रहा है। रविवार को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाहरी दिल्ली के एक पेट्रोल पंप संचालक ने सभी नीरज नाम वालों को 5 लीटर डीजल-पेट्रोल फ्री देने की घोषणा की।
15 अगस्त के दिन तक सीमित इस स्कीम का लाभ देर शाम तक 100 से अधिक लोगों ने उठाया भी। बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित भारती पेट्रोलियम के पंप संचालक सतेंद्र सिंह ने बताया कि देश का कोई खिलाड़ी ट्रैक एंड फील्ड खेलों में पहली बार स्वर्ण पदक लाया है, इसी खुशी में हमनें लोगों को फ्री डीजल-पेट्रोल दिया है। उन्होंने बताया कि देश के खिलाड़ियों को सम्मान देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हमने यह कदम उठाया है।
चार श्रेणियों में दिया गया फ्री डीजल-पेट्रोल
जिसका भी नाम नीरज है
आधार कार्ड नंबर में 8758 आगे या पीछे आता है तो
जिसका कार नंबर 8758 हो
जिसका प्रदूषण स्तर 87.58 हो