गंगा घाटों का बदला नजारा : पटना के 14 गंगा घाट जुड़ गए पाथ-वे से
गंगा घाटों की तस्वीर बदल गई है। एक घाट से दूसरे घाट पर जाने के लिए अशोक राजपथ और घाटों के लिंक पथ का इस्तेमाल करना मजबूरी नहीं होगी। गंगा किनारे बनाए गए पाथ-वे के रास्ते भी एक घाट से दूसरे घाट पर जा सकेंगे।
गंगा की धारा की ओर बढ़ने पर एक रास्ता गंगा पाथ-वे की ओर ले जाता है। पाथ-वे पर पहुंचने के बाद गंगा का मनोरम दृश्य नजर आता है। पूरब की ओर दूर तक यह पाथ-वे बना है। यहां से पाथ-वे के रास्ते पूरब की ओर आगे बढ़ने पर महेंद्रू घाट है। पहले कलेक्ट्रेट घाट से कृष्णा घाट जाने के लिए अशोक राजपथ होकर घाटों के लिंक पथों के रास्ते जाना पड़ता था। अब ऐसा नहीं है। पुराने रास्ते तो आज भी हैं, लेकिन लोगों के पास दूसरा विकल्प भी है।
पाथ-वे के रास्ते लोग कलेक्ट्रेट घाट से कृष्णा घाट जा सकते हैं। यह विकल्प छठ पूजा में छठव्रतियों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत है। एक घाट से दूसरे घाट तक जाने के लिए वापस लौटकर अशोक राजपथ नहीं आना होगा।
कलेक्ट्रेट से लेकर रानी घाट तक 14 घाट पाथ-वे के माध्यम से आपस में जुड़ गए हैं।
रहेगी पर्याप्त जगह
इस बार छठ पूजा के दौरान गंगा किनारे का नजारा बदला रहेगा। गंगा घाटों पर छठ पूजा के दिन भारी भीड़ होती है। संभावित भीड़ का फैलाव इस बार लगभग 3 किलोमीटर लंबे गंगा पाथ-वे पर भी होगा। जिससे घाटों पर होने वाली छठ पूजा के दौरान छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। घाटों पर होने वाली भीड़ भी व्यवस्थित होगी।
रिवर फ्रंड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनाए बनाए गए गंगा पाथ-वे छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को बदले हुए गंगा घाटों का नया रूप भी सामने उभारकर लाएगा। विकास के साथ स्वच्छता का भी एहसास कराएगा। कृष्णा घाट से गांधी घाट के बीच का हिस्सा अभी आपस में नहीं जुड़ पाया है। औसतन 18 से 22 फीट चौड़ा गंगा पाथ-वे बेहद आकर्षक और सुंदर बनाया गया है। पाथ-वे पर रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यह जगह सुरक्षित और व्यवस्थित है।
गंगा पाथ-वे बनने से कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, बंशी घाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट, गोलकपुर घाट, लॉ कॉलेज घाट, वंशी घाट, रानी घाट, प्रोफेसर कॉलोनी घाट, बहरवा घाट का नजारा बदल गया है।
ये घाट नहीं जुड़े
शाहपुर घाट, एसडीओ घाट, पीपापुल घाट, नासरीगंज घाट, नारियल घाट, नकटा दियारा घाट, जहाज घाट, बाटा के नजदीक घाट, रामजीचक घाट, रामजीचक नहर घाट के जनदीक घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, शिवा घाट, दीघा पाटी पुल घाट, मीनार घाट, बिंद टोली घाट, दीघा घाट, गेट नंबर 93 घाट, सेंट माइकल स्कूल घाट, गेट नंबर 83 घाट, मखदुम खिलजी बालुपर घाट, कुर्जी घाट बालुपर के सामने घाट, कुर्जी घाट, पाटलिपुत्रा घाट, एलसीटी घाट, पहलवान घाट, राजापुर पुल घाट, बांस घाट, बुद्धा घाट, बालू घाट, घग्घा घाट, रौशन घाट, देवराहा बाबा घाट, जगरनाथ घाट, टेकारी कोठी मंदिर घाट, पत्थरी घाट, कदम घाट, घसियारी घाट, नरकट घाट, लोहरवा घाट, मठ केदारनाथ घाट, गोसाइं घाट, राजा घाट घाट, करनल घाट, गाय घाट घाट, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, नौजर घाट, कालोनी घाट, सीढ़ी घाट, डुल्ली घाट, आदर्श घाट, मित्तन घाट, सीता घाट, टेढ़ी घाट, महाराज घाट, केशव राय घाट, मिरचई घाट, हिरानंद साह घाट, झाउगंज घाट, चिमनी घाट, किला घाट, कच्ची घाट, गरेरिया घाट, पीरदमरिया घाट, नंद गोला घाट, नुरुद्दीन घाट