#IvankaInHyderabad: डोनाल्ड ट्रंप की दुलारी इवांका ट्रंप के बारे में कुछ रोचक बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। इवांका ट्रंप यहां पर ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप (जीईएस) 2017 में हिस्सा लेंगी। इवांका यहां पर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रही हैं। जून में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे तो उन्होंने इवांका को इनवाइट किया था। इवांका ट्रंप न सिर्फ अमेरिका की फर्स्ट डॉटर यानी प्रथम बेटी हैं बल्कि आज वह व्हाइट हाउस में ट्रंप के बाद सबसे पावरफुल शख्सियत बन गई हैं। इवांका, ट्रंप की सलाहकार हैं और कहा जाता है पिता डोनाल्ड ट्रंप उनसे सलाह लिए बिना कोई भी फैसला नहीं लेते हैं। इवांका की लोकप्रियता किस कदर बढ़ रही है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लोग उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार भी बताने लगे हैं। एक सुपरमॉडल से आज अमेरिकी राजनीति में इतनी लोकप्रियता हासिल करने वाली इवांका के बारे में कुछ ऐसी खास बातें हैं जिन्हें आज जानना काफी अहम है। एक नजर डालिए इवांका की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही खास और रोचक तथ्यों पर।

Facebook Comments
Previous articleBIGG BOSS: घर से बाहर आकर हर मेंबर के बारे में खुलकर बोली सपना, कहा- आकाश अंदर दुखी हैं और हिना…
Next articleINDvSL: 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, कोहली टीम इंडिया से बाहर
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.