Girl Murdered after gang rape in Arwal | The Bihar News
Girl Murdered after gang rape in Arwal | The Bihar News

अरवल : बिहार पुलिस की कर रही थी तैयारी, अपराधियों ने दुष्कर्म के बाद तेज़ाब से नहला कर मार डाला

बिहार के अरवल जिले की युवती पुलिस में भर्ती होकर महिलाओं को न्याय और सुरक्षा दिलाना चाहती थी, लेकिन वह खुद कुछ लोगों की दरिंदगी की शिकार हो गई। उसकी हत्या कर दी गई। घटना तेलपा थाना क्षेत्र के पिहोर गांव की है। राधेश्याम साव की बेटी पुलिस में भर्ती होना चाहती थी। पढ़ने में तेज और स्वभाव से सुशील युवती झारखंड पुलिस के लिए निकली भर्ती में चुनी गई थी, लेकिन वह बिहार पुलिस में जॉब करना चाहती थी। वह पिछले एक साल से रोज सुबह गांव के बाहर फिल्ड में दौड़ने जाती थी।

शव पर मिले जख्म के निशान…

  • शनिवार सुबह भी वह रोज की तरह गांव के बाहर दौड़ने गई थी, लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची।
  • लड़की के पिता राधेश्याम ने कहा कि बेटी दोपहर तक नहीं लौटी तो मैं गांव के कुछ लोगों के साथ तेलपा थाना गया और पुलिस से एफआईआर दर्ज कर बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई।
  • थाने में पुलिस ने कहा कि अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराइए। आप गांव के लोगों के साथ बेटी को तलाशने की कोशिश करिए और पुलिस भी उसकी खोज करेगी। 24 घंटे में अगर वह नहीं मिलती है तो एफआईआर दर्द करा दीजिएगा।
  • पिहोर गांव के एक ग्रामीण ने कहा कि हमलोग बच्ची को रात से लेकर सुबह तक यहां वहा खोजते रहे। इसी क्रम में रविवार सुबह सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के बधार से उसका शव मिला।
  • हसपुरा थाने की पुलिस ने शव देखकर रेप की आशंका व्यक्त की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की के साथ पहले रेप किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई। लड़की के मुंह से खून निकल रहा था और उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान थे।

गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

  • लड़की का शव मिलने के बाद गांव के लोग उग्र हो गए और शव रखकर सड़क जाम कर दिया।
  • ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अगर केस दर्ज कर तेजी से छापेमारी करती तो आज लड़की जिंदा होती। होनहार बेटी की हत्या से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

रेप और प्रेम प्रसंग सभी एंगल से जांच कर रही है पुलिस

डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि पुलिस रेप और प्रेम प्रसंग समेत सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। हत्या से जुड़े कुछ सुराग भी पुलिस को मिले हैं। पोस्टमॉर्टम का रिपोर्ट अभी नहीं आया है। रिपोर्ट आने पर हत्या के संबंध में कुछ और जानकारी मिलेगी।

Facebook Comments
Previous articleमहिला के भेष में एटीएम(ATM) लूटने पहुंचे बदमाश
Next articleमुजफ्फरपुर : वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को ट्रक ने रौंदा, हादसे में पांच की मौत
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.