क्या हम विनाश की ओर बढ़ रहे है ?
हां आपने बिलकुल ठीक पढ़ा कि हम विनाश की ओर बढ़ रही है और इसकी वजह है ग्लोबल वार्मिंग(Global warming)। यह शब्द ग्लोबल वार्मिंग लगभग हम सभी ने सुना है पर कभी गहराई से इसके बारे में जानने की कोशिश नहीं की। इसलिए इसकी भयावहता से हमारा परिचय नहीं है। जिस तरह छोटे बच्चे आंखें बंद कर सोचते हैं की समस्या दूर हो गई हमारी भी वही स्थिति है। हमने इस समस्या के प्रति अपनी आंखें बंद कर ली है और सोच लिया है कि वह अभी बहुत दूर है। हम नहीं जानते कि यह सदी की सबसे बड़ी और भयानक समस्या है किसी भी विश्वयुद्ध या धरती के किसी उल्का-पिंड से टकराने से भी बड़ी समस्या है फ्रैंक फ्रेनर नामक एक वैज्ञानिक का दावा है कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या जिस तरह बढ़ रही है सन 2100 तक पानी और भोजन की कमी तथा बिगड़ती जलवायु के कारण मनुष्य के गिने चुने दिन ही इस धरती पर रह जायेंगे। इसलिए सभी देशों को एकजुट होकर इस पर काम करने की जरूरत है।
ये भी पढ़े : दुनियाँ की सबसे महँगी चीज़ || Most Costly Thing Of Universe