ग्लोबल वार्मिंग के कारण
ग्लोबल वार्मिंग का सर्वप्रमुख कारण है ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा में वृद्धि। यह गैस जिन्हें CFC भी कहा जाता है CO2,मीथेन,नाइट्रस ऑक्साइड और वाष्प है। इन गैसों की बढ़ोतरी का सर्वप्रमुख कारण है कोयला, डीजल और पेट्रोल की बढ़ती खपत।
कार,उद्योगो और घर के उपकरणों का चालन सभी कुछ वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों की वृद्धि कर रहा है। औध्योगीकरण के साथ ही ग्लोबल वार्मिंग की शुरुआत हुई। घरों में उपयोग होने वाले लग्जरी उपकरण जैसे फ्रिज,ऐसी , ओवन भी वातावरण में इन गैसों की वृद्धि कर रहे हैं। जनसंख्या की लगातार वृद्धि भी तापमान बढ़ा रही है क्योंकि बढ़ती जनसंख्या के साथ जरूरते बढ़ती हैं और इन्हें पूरा करने के लिए प्रकृति का दोहन भी बढ़ता है। लगातार बढ़ती जनसंख्या को बसाने के लिए पेड़ों को काट कर कंक्रीट के जंगल बनाए जा रहे हैं। पेड़ हानिकारक गैसों को सोखते हैं, और ऑक्सीजन छोड़कर हवा को शुद्ध करते हैं इस तरह इनके कटने से हमें दोतरफा नुकसान हो रहा है। आईपीसीसी की रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग में 90% योगदान मानव जनित कार्बन उत्सर्जन का है।
ये भी पढ़े : ISRO (Indian Space Research Organisation) ने दिया भारत को नया तोहफा!!