Back
Next

समाधान

thebiharnews_globle_warming_sun_precaustionमुझे लगता है ग्लोबल वार्मिंग हम सभी ने कहीं ना कहीं सुना जरूर है। कई सालों से इस शब्द को सुनते सुनते हम इसके आदी हो गए हैं और हमें लगता है यह घटना घटित होने में अभी कई साल है पर ऐसा नहीं है यह समस्या 2100 तक बड़ी भयानक होने वाली है। आइए जानते हैं ग्रीन हाउस गैसों की बढ़ोतरी रोकने और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के कुछ आसान और आवश्यक कदम :-

  • घर में कचरा कम से कम पैदा करने की कोशिश करें और कचरे का सही ढंग से रीसाइक्लिंग सुनिश्चित करें।
  • कम बिजली की खपत वाले बल्ब जैसे सीएफएल, LED का इस्तेमाल करें और बिजली के ऐसे  उपकरणों का इस्तेमाल करें जिनमें बिजली की खपत कम हो। जब जरूरत ना हो बिजली के बल्ब पंखे और अन्य सामान तुरंत बंद कर दें।
  • पानी का जितना हो सके संरक्षण करें।
  • वाहनों का इस्तेमाल कम से कम करें। कार पुल करें यानि  एक ही जगह जैसे ऑफिस वगैरा जाने के लिए बहुत से लोग अलग-अलग कारो से जाने के बजाए एक ही  का उपयोग करें। वाहनों की समय पर सर्विसिंग कराएं। हो सके तो नियम बनाए कि हफ्ते में एक दिन कार या बाइक नहीं चलाएंगे, पैदल या साइकिल से दूरी तय करेंगे।
  • ऊर्जा के वैकल्पिक रूपों यानी कि सौर या वायु ऊर्जा के इस्तेमाल पर जोर दे।
  • वृक्ष लगाएं यह सर्वाधिक आवश्यक कदम होगा। जितनी हरियाली होगी हवा उतनी शुद्ध होगी।
  • एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए इस विषय में जागरूकता फैलाएं। जितने लोग जानेंगे प्रयास उतने ही ज्यादा होंगे। ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित समितियों और संगठनो का गठन करें ताकि इसके बारे में अधिक से अधिक लोग जाने।
  • पर्यावरण दिवसपृथ्वी दिवस को सही अर्थों में मनाये।

यह हमें सोचना है कि आने वाली पीढ़ियों को हम विरासत में क्या देकर जाएंगे। एक हरी-भरी खूबसूरत धरती या एक बीमार और सड़ी गली धरती। मेरे इस लेख से अगर दो चार लोग भी ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक होंगे तो मैं अपने इस प्रयास को सार्थक समझूंगी। इस समस्या से संबंधित आपके पास कोई सलाह है तो कृपया हमारे साथ जरूर बाटें  ताकि अधिक से अधिक लोगों तक वह पहुंचे।

Facebook Comments
Back
Next
Previous articleबिहार के कई शहर जुड़ेंगे विमान सेवा से….!
Next articleहर जिले में होगा इंजीनियरिंग कॉलेज (College of Engineering)
Susmita is a homemaker as well as a writer. She loves writing whatever comes in her mind either its about home affair or about social or political affairs. She believe sharing your opinion is a great power of human being which can make social changes and bring people together. She believe enjoying every sip of life.