टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने देश को झूमने का मौका दिया है। नीरज ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिलाया है तब से ही देश जश्न मना रहा है। गोल्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा पर अब पैसों की बरसात हो गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नीरज पर धनवर्षा की है। तो चलिए जानते हैं नीरज को कौन, क्या-क्या दे रहा है।

मनोहर लाल खट्टर सरकार देगी 6 करोड़ रुपए
नीरज चोपड़ा के गोल्डन प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नीरज को छह करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्हें क्लास-1 की नौकरी भी दी जाएगी। वहीं 50 फीसदी की छूट के साथ उन्हें एक प्लॉट भी दिया जाएगा। इस बात की घोषणा खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी घोषणा की कि पंचकुला में एथलीट‌्स के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन का निर्माण भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर नीरज चाहेंगे तो वह इस सेंटर के हेड रहेंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा
अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलंपिक्स में एथलेटिक्स मुकाबलों में भारत का पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए दो करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी भारतीयों और पंजाबियों के लिए गौरव का क्षण है। भारतीय सेना में नायाब सूबेदार के पद पर तैनात नीरज के परिवार की जड़ें पंजाब में हैं।

नीरज चोपड़ा को XUV 700 देंगे आनंद महिंद्रा
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कंपनी की आगामी एसयूवी XUV700 उपहार में देने का वादा किया है। चोपड़ा के पदक जीतने के कुछ देर बाद ही महिंद्रा ने यह घोषणा की। ट्विटर पर एक फॉलोअर ने महिंद्रा से चोपड़ा को एक्सयूवी700 उपहार में देने के लिए कहा, जिसके बाद महिंद्रा ने लिखा, ”हां बिल्कुल। हमारे गोल्डन एथलीट को एक्सयूवी 700 उपहार में देना मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा।”

बीसीसीआी देगा एक करोड़ रुपए
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं के लिये नकद पुरस्कार की घोषणा की जिसमें नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रूपये दिये जायेंगे जो स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले ट्रैक एवं फील्ड एथलीट बन गये हैं।

इंडिगो ने नीरज को दी एक वर्ष तक निशुल्क यात्रा करने की सुविधा      
निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को घोषणा की कि वह तोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को एक वर्ष तक असीमित निशुल्क यात्रा करने की सुविधा देगी। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्त ने एक बयान में कहा, “नीरज हम सभी आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि के बारे में सुनकर बहुत खुश हुए हैं। आपने देश को गौरवान्वित किया है। मैं जानता हूं कि इंडिगो के सभी कर्मचारी हमारी किसी भी उड़ान में आपका स्वागत करने पर सम्मानित महसूस करेंगे।”

इलान ग्रुप की नीरज को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा
गुरुग्राम की रियल्टी कंपनी इलान ग्रुप के चेयरमैन राकेश कपूर ने शनिवार को तोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स देगी 1 करोड़ रुपए
इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने चोपड़ा के लिए एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बयान में कहा, ‘नीरज चोपड़ा की शानदार उपलब्धि को सम्मान देने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देगा।’ इसमें लिखा गया, ‘चेन्नई सुपर किंग्स नीरज चोपड़ा को सम्मान देने के लिए 8758 नंबर की विशेष जर्सी भी तैयार करेगी। नीरज भाले को 87.58 मीटर दूर फेंककर गोल्ड घर ले आए।’

गौरतलब है कि शनिवार को नीरज ने एथलेटिक्स में भारत का 100 साल का सूखा खत्म करते हुए पहला गोल्ड दिया। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के साथ-साथ टोक्यो ओलंपिक में भी यह भारत का पहला गोल्ड है। नीरज ने फाइनल में भी क्वॉलीफाइंग राउंड का शानदार प्रदर्शन जारी रखा। यहां नीरज ने पहला ही थ्रो 87.03 मीटर का फेंका और गोल्ड की उम्मीद जगा दी। इसके बाद दूसरे प्रयास में नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल पक्का कर लिया।

Facebook Comments
Previous articleCorporate Cricket League Under-15 (Season 3) का होने जा रहा है पटना में आयोजन
Next articleचुनावी रंजिश में घर के अंदर घुसकर युवक को मारीं 14 गोलियां, पीएमसीएच में भर्ती, गांव में तनाव
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.