1दिवाली से पहले सोने में तेज गिरावट
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती के बावजूद स्थानीय सराफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी में गिरावट आई। इस दिन मांग में कमी से सोना 225 रुपये कमजोर होकर 30 हजार 375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग घटने से चांदी 450 रुपये फिसलकर 40 हजार रुपये प्रति किलो रही।
सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1275.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। चांदी भी मजबूत होगर 16.61 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। स्थानीय बाजार में रुख इससे उलट देखने को मिला। दिल्ली में सोना आभूषण के भाव 225 रुपये गिरकर 30 हजार 225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 700 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 460 रुपये के नुकसान में 39 हजार 90 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 74000-75000 प्रति सैकड़ा पर यथावत बंद रहा।
ये भी पढ़े : उम्मीद: 5 रुपये तक और सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, केंद्र ने राज्यों से की वैट घटाने की अपील