बिहार : 17 जिलों में खनिजों की ढुलाई वाले वाहनों में लगेंगे जीपीएस व ई. लॉक
लघु खनिज की ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले वाहनों में अब आसानी से जीपीएस और ई. लॉक लगाए जा सकते हैं। खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा निर्धारित एजेंसियों ने 31 जिलों में अपने प्रतिनिधि तैनात कर दिए हैं।
वाहन मालिकों की सुविधा के लिए विभागीय वेबसाइट पर इन एजेंसियों व जिलावार उनके प्रतिनिधियों के नाम व मोबाइल नंबर बुधवार को जारी कर दिए गए। 17 जिलों में ई. लॉक लगाने की सुविधा दी गई है। वहां भी इस बाबत अलग प्रतिनिधि तैनात किए गए हैं। बावजूद इसके वाहन मालिक अपनी इच्छा से किसी भी कंपनी से मानक स्तर के जीपीएस व ई. लॉक खरीद व इंस्टाल करा सकते हैं।
Facebook Comments