दिखने लगा है GST का असर: एलईडी बल्ब और 5 स्टार पंखे महंगे!!!
वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद उजाला योजना के तहत सरकारी एजेंसी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ESAL) द्वारा बेचे जाने वाले एलईडी बल्ब के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है।
पहले ₹65 रुपये तक में मिलता था एलईडी बल्ब
योजना के तहत एलईडी बल्बों की कीमत जीएसटी से पहले ₹65 रुपये तक आ गई थी, जो अब ₹70 रुपये तक की गई है। पहले राज्यों में कर की दर में विविधता के कारण यह ₹65 से ₹70 रुपये तक मिल रहे थे। जीएसटी में से 12% के स्लैब में रखा गया है और इस प्रकार पूरे देश में अब इसकी कीमत ₹70 रुपये तय कर दी गई है।
आंकड़ों पर नजर
- 28 फीसदी जीएसटी दर के दायरे में 5 स्टार रेटिंग वाले पंखे
- 27.6 लाख ट्यूबलाइट बदली जा चुकी है उजाला योजना के तहत अब तक
- 10 लाख पंखे वितरित किए जा चुके हैं अब तक
- 12 फ़ीसदी जीएसटी दर के दायरे में LED बल्ब
आगे पढ़े: ईवाई (EY) ने टेस्ट शुरू किया
ये भी पढ़ें: जीएसटी बिल(Goods and Services Tax) क्या है?
Facebook Comments