GST-Effect-led-bulb-the-bihar-news

छोटी इकाइयों की प्रतिस्पर्धा क्षमता


जीएसटी से सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों को इनपुट क्रेडिट और सरल कर व्यवस्था से प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी और उनके लिए बड़ी इकाइयों के समान कारोबारी अवसर भी बढ़ेंगें। एसोचैम और अश्विन पारेख एडवाइजरी की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी से बाजार विस्तार होगा तथा लॉजिस्टिक के खर्चे, यह एमएसएमई  (MSME) के लिए वरदान होगा।

एमएसएमई इकाइयों पर जीएसटी के अनुपालन का दबाव होगा और इसमें उन्हें खर्च भी उठाना होगा।

25 करोड़ एलईडी बल्ब बदले जा चुके हैं

उजाला योजना जनवरी 2015 में शुरू की गई थी। इसका मकसद 77 करोड़ पारम्परिक बल्बों को एलईडी बल्ब से बदलना था। अब तक इसके तहत 28 राज्यों में 24.8 करोड़ एलईडी बल्ब, 27.6 लाख ट्यूब लाइट और 10 लाख पंखे वितरित किए जा चुके हैं।

ज्यादा कीमत वसूलें तो शिकायत करें

मंत्रालय ने कहा कि यदि उपभोक्ताओं से दुकानदार ज्यादा कीमत वसूलते हैं तो उन्हें तुरंत उजाला के डैशबोर्ड (http://www.ujala.gov.in/) पर इसकी शिकायत करनी चाहिए। वे EESL के ट्विटर अकाउंट @EESL_India पर, फेसबुक  (https://www.facebook.com/EESLIndia/) पर या हेल्पलाइन नंबर 1800 180 3580 पर भी शिकायत कर सकते हैं।

Facebook Comments
1
2
3
Previous articleपुनरावृत्ति (Story about a women)
Next articleवैधनाथ धाम | Baidyanath Dham | Deoghar Dham
Sachin Kumar a founder and owner of The Bihar News (An online news portal) started in 20th April’17 also he is working as a freelancer in graphics and web designer/development field. As a designer/developer he is a great resource, with a very open and professional approach to design.