the-bihar-news-h-1b-visa-for-it-professional

एच-1बी वीजा प्रक्रिया जल्द शुरू, नरम पड़े ट्रम्प

अमेरिका ने 5 महीने बाद एच-1बी वीजा निलंबन को ख़त्म कर फिर से शुरू करने की हरी झंडी दी है। भारतीय आईटी पेशेवरों में लोकप्रिय एच-1बी वीजा के आवेदनों की भरमार को देखते हुए ट्रम्प प्रशासन ने इसे अस्थाई रूप से निलंबित सभी कैटेगरी की वीजा प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए।

क्या है एच-1बी वीजा?

एच-1बी वीजा अप्रवासी वीजा होता है, जिसे अमेरिकी कंपनियां अपने यहां काम कराने के लिए विभिन्न देशों के विशेषज्ञ और तकनीकी कर्मचारियों को जारी करती है। तकनीकी कंपनियां हजारों विशेषज्ञ को हर साल यह वीजा देती है। मालूम हो कि एच-1बी वीजा प्रोसेसिंग इसी साल अप्रैल में बंद कर दिया गया था।

जिसके बाद इमीग्रेशन सर्विस प्रोवाइडर प्रोवाइडर के पास वीजा की मांग के लिए भरमार लग गई थी।

Facebook Comments
SOURCEप्रभात खबर
Previous articleपटना : जलजमाव व साफ-सफाई की करनी है शिकायत, तो पहले बताइए पीआईडी नंबर
Next articleफोन की मैमोरी खाली रखने में WhatsApp करेगा मदद, अपनाएँ ये तरीका
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.