वैशाली में बस टेंपो की टक्कर 11 लोगों की मौत

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर मंगलवार की सुबह 9:30 बजे एक बस ने टेंपो (ऑटोरिक्शा) को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो पर सवार 11 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। जिनके पांच महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।

hajipur-nh-77-accidentसभी मृतक गोरौल के थे, हादसे में 8 महीने की एक मासूम की भी मौत

दुर्घटना सराय थाना क्षेत्र के सराय पुरानी बाजार के पास हुई। बस ओवरटेक कर आगे निकल ने के चक्कर में टेंपो से भीड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी फिर टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में टेंपो पर सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।आठ घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। यहां पहुंचते-पहुंचते एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। प्राथमिक उपचार के बाद बाकी घायलों को पीएमसीएच भेज दिया गया जहां 8 माह के एक मासूम की भी मौत हो गई। अन्य छह घायलों की हालत गंभीर है।

दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है। ओवरटेक के कारन दुर्घटना घटी। बस के चालक पर FIR दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

                                 -राकेश कुमार, एसपी, वैशाली

घटना के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग पर 4 घंटे तक NH को जाम रखा और बस में तोड़फोड़ की। हादसे के बाद बस चालक भाग निकला है जबकि खलासी अंकुर राय घायल हो गया। जय मां चामुंडा नाम की यह बस दरभंगा के किसी व्यक्ति की है जो पटना से सीतामढ़ी जा रही थी।

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में 11 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे की सुचना मिलते ही इसमें मरे गए सभी यात्रियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की। साथ ही घायलों का निःशुल्क समुचित इलाज करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।

 

Facebook Comments
Previous articleवेंकैया एनडीए के उपराष्ट्रपति (Vice President) उम्मीदवार!
Next article10 दिसंबर को पटना बनेगा मैराथन का गवाह – आइकॉन होंगी सोनाक्षी सिन्हा
Sachin Kumar a founder and owner of The Bihar News (An online news portal) started in 20th April’17 also he is working as a freelancer in graphics and web designer/development field. As a designer/developer he is a great resource, with a very open and professional approach to design.