गुड न्यूज!, दस अप्रैल से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस मधेपुरा में भी रुकेगी
मधेपुरा स्टेशन पर भी हमसफर ट्रेन के ठहराव को हरी झंडी मिल गयी है। सांसद पप्पू यादव ने बताया कि सदस्य यातायात रेलवे बोर्ड ने मधेपुरा स्टेशन पर हमसफर ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दे दी है। अब मधेपुरा स्टेशन से भी लोग देश की राजधानी तक सीधी रेल यात्रा कर सकेंगे।
कटिहार-दिल्ली वाया सहरसा हमसफर एक्सप्रेस का रेलवे बोर्ड ने नंबर भी जारी कर दिया है। इस ट्रेन का परिचालन अगले महीने दस अप्रैल से शुरू होना है। ट्रेन का नंबर 15705/06 रखा गया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर( ट्रैफिक एंड कमर्शियल) पी.पी. लाथे ने जारी पत्र में साप्ताहिक ट्रेन के नंबर के साथ इसके परिचालन की प्रस्तावित तिथि दस अप्रैल बताई है।
Facebook Comments