Happy New Year Messages 2018: अपनों को ऐसे विश करें Happy New year 2018
अधिकतर लोग नया साल अपने अपनों के साथ मनाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपनों के साथ नहीं मना पाते हैं। इसलिए हम आपके लिए लाएं है ऐसे ही एसएमएस और विश जिन्हें आप अपने अपनों को भेज सकते हैं और नया साल मुबारक कर सकते हैं। तो नए साल के लिए हो जाएं तैयार और ऐसे करें नए साल का स्वागत:
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन,
इन्हीं दुआओं के साथ साथ आपको नए साल की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर 2018
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआएं लाया हूं!
नाम है मेरा एस एम एस
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं!
हैप्पी न्यू ईयर 2018
मेरी दुआ हैं कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन मजेदार रहें,
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
हमेशा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से,
हर विश, हर सपना पूरा हो आपका
यही चाहते हैं हम दिल की गहराइयों से
हैप्पी न्यू इयर