सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रतीक होता है। इस साल रक्षा बंधन 22 अगस्त 2021 को है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुखद जीवन की कामना करती हैं। इस साल रक्षा बंधन पर आप भी अपनों को भेज सकते हैं ये एसएमएस, मैसेज, कोट्स, इमेज और शायरी-
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
किसी के ज़ख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया,
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती
इसलिए भगवान ने बहन को बनाया।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज ही अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाएं। अपनी खुद की वेबसाइट बनवाएं। कॉल करें +91-7677791010
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओय हीरो कहने वाली बहन जरुर होनी चाहिए।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज ही अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाएं। अपनी खुद की वेबसाइट बनवाएं। कॉल करें +91-7677791010