मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार दोपहर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात की। श्री चौटाला के आमंत्रण पर वे जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी संग इनेलो प्रमुख से मिलने उनके गुरुग्राम स्थित आवास गये। साथ में करीब डेढ़ घंटे का वक्त बिताया। तीनों नेताओं ने दोपहर का भोजन साथ में किया। पारंपरिक हरियाणवी भोजन बिहार के मुख्यमंत्री के लिए परोसा गया था।

त्यागी ने इस मुलाकात को लेकर बताया कि हमारे संबंध वर्षों पुराने हैं। नीतीश कुमार का चौटाला परिवार से गहरा रिश्ता कई दशकों का है। जब नीतीश जी हरनौत से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े, तब देवीलाल उनके चुनाव प्रचार को आए थे। पहले लोक दल और फिर जनता दल में साथ थे। जनता दल सरकार में जब देवी लाल उप प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार कृषि मंत्री थे तो ओमप्रकाश चौटाला उनके महकमे के राज्यमंत्री थे। नीतीश जी का इस परिवार से स्नेहिल और पारिवारिक रिश्ता है। दुष्यंत चौटाला की शादी में भी वे पहुंचे थे। फिर हरियाणा विधानसभा के पिछले चुनाव में नीतीश कुमार, देवेगौड़ा और मैं चार दिन श्री चौटाला के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। हरियाणा में इनेलो को जदयू का समर्थन हमेशा से प्राप्त रहा है।

गौरतलब है कि दस वर्ष की सजा काटकर ओमप्रकाश चौटाला हाल ही आए हैं। त्यागी ने बताया कि इस मुलाकात में बिहार के मुख्यमंत्री ने चौटाला से उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। विशुद्ध रूप से यह आत्मीय भेंट थी, जिसमें कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई। त्यागी ने बताया कि चौधरी देवी लाल का निर्वाण दिवस हर साल सितम्बर में मनाया जाता है। ओमप्रकाश चौटाला जी ने इस आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री तथा उन्हें विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री जी ने आने का भरोसा दिया है।

Facebook Comments
Previous articleराष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 की रेस में बिहार के 6 शिक्षक
Next articleबिहार की कई नदियों में उफान, नालंदा व गया में तटबंध टूटे, कई जिलों में खेत डूबे, सड़कों पर 3 से 4 फीट तक पानी
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.