The-Bihar-News

हरदोई के हसीन खान रातोंरात बने करोड़पति, खाते में अा गए 9,99,94,984 रुपये

उत्तरी फ़र्राश मोहल्ले के हसीन खान रातोंरात करोड़पति बन गए। उनके एकाउंट में अचानक इतने रुपये आने से हकबका से गए हैं। हालांकि एटीएम से रुपये तो नहीं निकले पर उससे निकली पर्ची में करीब दस करोड़ रुपये खाते में बैलेंस निकला। उनकी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि इतने पैसे कहां से आ गए। हसीन का शाहाबाद बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खाता है। मंगलवार दोपहर बाद वह आईसीआईसीआई के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। एटीएम से रुपये तो नहीं निकले पर पर्ची ने उनके होश उड़ा दिए। पर्ची में 9,99,94,984 रुपये खाते में बैलेंस दिख रहा था। इसके बाद वह दूसरे कई एटीएम पर गए, मगर खाते में उतने की ही पर्ची निकली। हसीन ने बताया कि मोबाइल अलर्ट में कुछ नहीं आया। उनका कहना है कि जब उन्होंने बैंक से बात की तो पैसे कहां से आए यह तो जानकारी नहीं दी गई पर इतना कहा गया कि खाते पर रोक लगा दी गई। जाहिर है बैंक से ही चूक हुई, जिसे वह छुपा रहा है। बहरहाल हसीन खान कशमकश में हैं।

 

Facebook Comments
Previous articleभोजपुरी डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया अरेस्ट
Next article7 अप्रैल से शुरू होने वाला है IPL 2018, जानिए अपनी फेवरेट टीम का टाइमटेबल
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.