पटना निवासी युवा उद्यमी कृष सुधांशु को सूचना प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण विकास और महत्वपूर्ण योगदान के लिए सूत्रा एक्सीलेंस अवार्ड 2021 एवं शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर कालिदास रंगालय मे श्रीकोण इंफ्रा, सूत्रा इवेंट्स एवं अजेय भारत न्यूज़ की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान 2021में जानें माने शिक्षाविद् आनंद कुमार, चिरंजीव कुमार, डॉ निखिल रंजन चौधरी, डॉ बिंदा सिंह, डॉ जुली बनर्जी, विभा सिंह,सोमा चक्रवर्ती , नीतू नवगीत,अभिनव पवन एवम राजा चौधरी की उपस्थिति में सूत्रा इवेंट की प्रोग्राम डायरेक्टर निहारिका कृष्णा अखौरी एवं मिसेज इंडिया यूनिवर्स अफसाना फिरोज़ी ने दिया। कृष सुधांशु इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में में जानी मानी एजेंसी ओजोन इंफोमेडिया के फाउंडर हैं। इसके साथ ही वो ओजोन वीएफएक्स एवं दी बिहार न्यूज़ के सह संस्थापक भी हैं। कृष नए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योर को गाइडेंस एवं मेंटोरिंग भी प्रदान करते हैं। समाज सेवा, शैक्षणिक विकास, कुशल नेतृत्व और शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी जगत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
Facebook Comments