सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर आसिम रियाज सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर चुके हैं। ‘बिग बॉस’ के घर में आसिम ही थे जिनसे सिद्धार्थ की सबसे पहले दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों के बीच भले ही झगड़े हुए हों लेकिन अभिनेता के अंतिम सफर में पहुंचे आसिम की आंखों से आंसू छलक पड़े। आसिम की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने उनके बारे में बताया कि उसे अभी भी इस पर यकीन नहीं आ रहा है।

सदमे में आसिम

अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए हिमांशी ने कहा कि ‘वह (आसिम) अभी भी सदमे में है। यही नहीं सुबह उसने सपने में सिद्धार्थ को देखा। वह अभी भी उसके बारे में सोच रहा है और उसके साथ के वीडियोज देख रहा है।‘

यकीन करना मुश्किल

हिमांशी आगे बताती हैं कि ‘मेरे मन में हमेशा सिद्धार्थ के लिए बहुत रेस्पेक्ट था। हमने बिग बॉस के घर में अच्छा वक्त बिताया लेकिन उसके बाद हम सब काम में बिजी हो गए और फिर मिलने का मौका नहीं मिला। जिंदगी बहुत अनिश्चित है। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह हमारे बीच नहीं है।‘

बता दें कि सिद्धार्थ के निधन की खबर मिलते ही आसिम रियाज कूपर अस्पताल पहुंचे थे। अगले दिन वह सिद्धार्थ के घर गए फिर वह अभिनेता के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

वायरल हुआ था आसिम का पोस्ट

सिद्धार्थ के निधन के कुछ घंटे पहले आसिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘पता नहीं क्यों आज बहुत लो था, वर्कआउट कर रहा हूं लेकिन फ्लो नहीं बन पा रहा। हजारों विचार आ रहे हैं जैसे वे मुझे मार देना चाहते हों। कोई फीलिंग नहीं बची हर कोई पैसे और शोहरत के नशे में है।‘

 

Facebook Comments
Previous articleअपराधियों ने युवक को फोन करके दरवाजे पर बुलाया, आते ही सिर में मारी गोली, बाइक से हुए फरार
Next articleHappy Teacher’s Day 2021: शिक्षक दिवस से जुड़ी हर भारतीय को पता होनी चाहिए ये 10 बातें
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.