तेज गेंदबाज शाहीन शाह की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 109 रनों से हरा दिया। जमैका के सबीना पार्क में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 329 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 219 रनों पर सिमट गई। इस तरह दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। शाहीन ने पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में जोरदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार विकेट झटके। उन्होंने इस टेस्ट में कुल 10 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में खाता खुल गया है और टीम सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं हार की वजह से टॉप पर काबिज वेस्टइंडीज नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की हार का फायदा हुआ और वह 14 प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है। इंग्लैंड इस लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर चल रही है, जिसके दो प्वॉइंट्स हैं।

टीम PCT P PO W L D NR
भारत 58.33 14 2 1 0 1 0
पाकिस्तान 50 12 0 1 1 0 0
वेस्टइंडीज 50 12 0 1 1 0 0
इंग्लैंड 8.33 2 2 0 1 0 0
ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड
द. अफ्रीका
श्रीलंका
बांग्लादेश

PCT: परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स
P: प्वॉइंट्स
PO: पेनल्टी ओवर
W: जीत
L: हार
D: ड्रॉ
NR: नो रिजल्ट

टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स होगा।

Facebook Comments
Previous articleअब भी पूरा नहीं हुआ है पुलवामा का बदला, जिंदा है आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता समीर डार
Next articleयूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी की डबल डोज, दिवाली तक 3 फीसदी वृद्धि के साथ मिलेगा एक और महंगाई भत्ता, बढ़ेगी सैलरी
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.