आईआईटी पटना के आठवें दीक्षांत समारोह में दो बैच 2020 और 2021 के कुल 849 छात्रों को उपाधि दी जाएगी। संस्थान की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन 26 अगस्त को वर्चुअल होगा। आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. पीके जैन की ओर से टॉपर्स छात्रों की सूची को अग्रसारित कर दिया गया है। इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता आईआईटी पटना के बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के चेयरमैन डॉ. आनंद देशपांडे करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गूगल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट डॉ. प्रभाकर राघवन होंगे। आठवें दीक्षांत समारोह के दौरान दोनों बैच के टॉपर्स को स्वर्ण व रजत पदक से भी विभूषित किया जाएगा। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र प्रामाणिक ने बताया कि पिछले वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो सका था। इस वजह से इस बार दोनों बैच के छात्रों का दीक्षांत समारोह एक साथ संपन्न होगा। वर्चुअल आयोजन की वजह से कोई ड्रेस कोड निधारित नहीं किया गया है।
2020 बैच के इन छात्र-छात्राओं को मिलेगा पदक
बीटेक-

प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल: आशुतोष मिश्रा, कंप्यूटर साइंस
डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल: अनुश्री जैन, कंप्यूटर साइंस

इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल
एमई डिपार्टमेंट: आशुतोष मिश्रा

सीएसई डिपार्टमेंट: नवीन टी
सीईई डिपार्टमेंट: जी साहीदर्शिनी

ईई डिपार्टमेंट: पूजा चौधरी
सीबीई डिपार्टमेंट: आदित्य कुमार केशरी

केदारनाथ दास मेमोरियल अवार्ड: कंप्यूटर साइंस की अनुश्री जैन और अरूणिका यादव
एमटेक
चेयरमैन गोल्ड मेडल: दिव्या ग्रोवर, सिविल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग

इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल
मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग: राघव मुंद्रा

कम्युनिेकेशन सिस्टम इंजीनियरिंग: कीर्ति कुमार एस
सिविल एंड इंफ्रास्टक्चर इंजीनियरिंग: दिव्या ग्रोवर

नैनोसाइंस एंड टेक्नॉलजी: अखिल के नायर
मेकाट्रोनिक्स: साहिल शर्मा

मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग: अनिंद्या सुंदर दास
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: चंद्रेश शंभुभाई कनानी

मैकेनिकल इंजीनियरिंग: विजय कुमार
वीएलएसआई एंड एम्बेडेड सिस्टम: उदय मौर्या

एमएससी

आर्यभट्‌ गोल्ड मेडल: अरिंदम बसक, मैथ
इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल

फिजिक्स: भूपेश कुमार शर्मा
केमेस्ट्री: संदीप मंडल

मैथ: अरिंदम बसक
2021 बैच के इन छात्र-छात्राओं को मिलेगा पदक

बीटेक
प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल: उमंग जैन, कंप्यूटर साइंस

डायरेक्टर गोल्ड मेडल: वत्सल सिंघल, कंप्यूटर साइंस
इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल

एमई डिपार्टमेंट: शशांक श्रेयस्कर
सीएसई डिपार्टमेंट: उमंग जैन

सीईई डिपार्टमेंट: दक्ष भटनागर
ईई डिपार्टमेंट: मो. अजम

सीबीई डिपार्टमेंट: केतन बैथम
केदारनाथ दास मेमोरियल अवार्ड: वत्सल सिंघल, कंप्यूटर साइंस

एमटेक

चेयरमैन गोल्ड मेडल: शुभदीप भंडारी, मैटेरियल साइंस इंजीनियरिंग
इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल

मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग: शुभदिप भंडारी
कम्युनिकेशन सिस्टम इंजीनियरिंग: हर्षा

सिविल एंड इंफ्रास्टक्चर इंजीनियरिंग: प्रणय सिंह
मेकाट्रोनिक्स: दारेकर अक्षय युवराज

मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग: विशाल शाह
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: करंजीत सिंह गिल

मैकेनिकल इंजीनियरिंग: अविनाश उपाध्याय
वीएलएसआई एंड एम्बेडेड सिस्टम: सुभोजित बसक

एमएससी

आर्यभट्‌ट गोल्ड मेडल: साश्वता जाना, मैथ
इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल

फिजिक्स: तानिया मुखर्जी
केमेस्ट्री: रोमिका जैन

मैथ: साश्वता जाना

Facebook Comments
Previous articleओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल से चूकने वालों को कार गिफ्ट करेगा टाटा मोटर्स
Next articleबिहार के लोगों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, जानिए महिलाओं, किसानों और विद्यार्थियों को क्या दी सौगात
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.