अमेरिका: कैलिफोर्निया में सड़क से उछलकर ईमारत की दूसरी मंजिल में घुस गई कार देखें VIDEO

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में उछलकर पास स्थित बिल्डिंग के दूसरे मंजिले में घुस गई। स्थानीय फायर डिपार्टमेंट ने दुर्घटना की जो तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें देखने के बाद आपको लगेगा की ये कार सड़क पर चलती थी या हवा में। एक सफेद रंग की सिडान सड़क के किनारे स्थित डेंटिस्ट आॅफिस की दूसरी मंजिल में जा घुसी और हवा में लटकती रही।

कैलिफोर्निया के आॅरेंज काउंटी फायर अथॉरिटी के प्रवक्ता कैप्टन स्टीफेन हॉर्रनर ने कहा, ‘हमारे अधिकारियों के पास सुबह 5:30 बजे सेंटा एना में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने संबंधित संदेश आया। कार काफी तेज रफ्तार में थी और सड़क के बीच सिमेंट के डिवाइडर से टकरा गई। ड्राइवर डिवाइडर के समानांतर कार नहीं चला रहा था बल्कि वो दूसरी सड़क से आ रहा थे और ‘टी’ प्वाइंट पर डिवाइडर के साथ कार की जोरदार टक्कर हुई।’

Facebook Comments
Previous articleजम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की बड़ी कोशिश,जैश के 5 आतंकी ढेर
Next articleफेसबुक में आया एक नया फीचर, क्या आपने देखा?
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.