1स्मार्टफोन की बैटरी को बूस्ट कैसे करे
![thebiharnews-in-increase-the-efficiency-of-smartphone-battery](https://www.thebiharnews.in/wp-content/uploads/2017/10/thebiharnews-in-increase-the-efficiency-of-smartphone-battery-696x392.jpg)
स्मार्टफोन खरीदने के वक्त यूजर्स उसके फीचर्स के अलावा बैटरी लाइफ पर सबसे ज्यादा जोर देते हैं। मगर इसके बाद भी बैटरी को लेकर कई बार यूजर्स परेशान होते हैं।
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपने फोन की बैटरी की बचत कर सकते हैं।
ऐसे बढ़ेगी बैटरी की लाइफ
- बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए कभी भी फोन की बैटरी को पूरा खत्म ना होने दें यानी की 10 से 20 फीसद बैटरी पर ही फोन को चार्जिंग पर लगा दें। इससे बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।
- अपने मोबाइल को सनलाइट और हीट से दूर रखें। अगर कार ड्राइव करते हैं, तो डैशबोर्ड से मोबाइल को दूर रखें। क्योंकि डैशबोर्ड की गर्माहट से मोबाइल की लिथियम बैटरी को नुकसान पहुंचता है।
- हमेशा फोन को 100 फीसद चार्ज करना जरुरी नहीं होता। एक बार अपने फोन को सौ फीसद चार्ज करके आप उसकी बैटरी लाइफ को परख सकते हैं।
- कई लोग फोन को रात भर चार्जिंग पर छोड़ देते हैं। या फोन पूरा चार्ज होने के बाद भी प्लग से नहीं हटाते। ऐसा करना न तो आपके मोबाइल और न ही मोबाइल बैटरी के लिए सही है।
- अगर फोन में बैटरी कम है तो बैकग्राउंड एप्स और वाई-फाई आदि को बंद कर दें।
इन टिप्स को अपनाकर आप अपने फोन की थोड़ी बैटरी लाइफ तो बढ़ा ही सकते हैं और अपने स्मार्टफोन का स्मार्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : संभल जाएं : अगर ऑनलाइन रिव्यू पढ़कर करते हैं शॉपिंग, तो इस ट्रिक से खुद को बचाएं
Facebook Comments