दिल्ली मेट्रो का बढ़ा किराया लागू, जानें… कितना महंगा हुआ आपका सफर
नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के किराये को लेकर चली लंबी जद्दोजहद के बाद अंतत: आज मेट्रो का बढ़ा किराया लागू हो गया. पांच माह में दूसरी बार बढ़े इस किराये से पांच किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले सभी यात्री प्रभावित होंगे. अगर आज आप पांच किलोमीटर से अधिक की दूरी की यात्रा करेंगे तो आपको बढ़े हुए किराये के मद्देनजर 10 रुपये अधिक देने होंगे. वहीं, दो से पांच किलोमीटर की यात्रा करने वालों को पांच रुपये अधिक का भुगतान करना होगा.
जानें… नया किराया
– दो किलोमीटर तक के लिए 10 रुपये
– दो से पांच किलोमीटर तक के लिए 20 रुपये
– पांच से 12 किलोमीटर के लिए 30 रुपये
– 12 से 21 किलोमीटर के लिए 40 रुपये
– 21 से 32 किलोमीटर के लिए 50 रुपये
– 32 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए 60 रुपये
ये भी पढ़े: गोधरा केस में 11 दोषियों की फांसी की सजा को HC ने उम्रकैद में बदला
स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को 10 फीसदी छूट मिलती रहेगी
स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को प्रत्येक यात्रा पर दस फीसदी की छूट मिलती रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुमान के अनुसार मेट्रो के कुल यात्रियों में से 70 फीसदी स्मार्ट कार्ड उपभोक्ता हैं. उन्हें सुबह आठ बजे तक, दोपहर को 12 बजे से पांच बजे के बीच और रात को नौ बजे से मेट्रो सेवाएं समाप्त होने तक सामान्य समय के दौरान 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी.