महिला टी-20 विश्‍व कप: आस्‍ट्रेलिया को हरा भारत ने जीता लगातार चौथा मैच जीता

प्लेयर ऑफ द मैच और भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (83) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने शनिवार को महिला विश्व टी-20 के ग्रुप-बी के अपने आखिरी लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से शिकस्त दे दी। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने चारों लीग मुकाबले जीते। भारतीय टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी अंतिम-चार में पहुंच गई।

प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और दो गेंद शेष रहते 119 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। इसी के साथ भारत ने ग्रुप-बी में शीर्ष टीम के तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप-ए से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। हालांकि भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में किससे होगा यह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले ग्रुप-ए के आखिरी मैच के बाद तय होगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में स्मृति मंधाना की 55 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी का अहम योगदान रहा। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की सहायता से 43 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की सभी बल्लेबाज अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा और राधा यादव और पूनम यादव की स्पिन चौकड़ी के सामने पैर जमाने में असफल रहीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसे पैरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 28 गेंदें खेली जिन पर तीन चौके और एक छक्का लगाए।

एन्या श्रब्सोल की हैट्रिक और नताली सिवर की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में दस्तक दी। श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल जाने के बाद विश्व चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह एक अहम मैच था।

Facebook Comments
Previous articleसावधान! हैकर आपके मोबाइल के एसएमएस भी पढ़ रहे
Next articleपीपा पुल पर आज से दौड़ेंगी गाड़ियां, सोनपुर मेले के वाहनों को मिलेगी राहत
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.