india-celebrates-diwali-with-victory-malaysians-beat-6-2-the-bihar-news

एशिया कप हॉकी : भारत ने जीत के साथ मनाई दिवाली, मलयेशिया को 6-2 से रौंदा

ढाका : दसवें पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के अपने दूसरे मैच में गुरुवार को यहां मलयेशिया को 6-2 के बड़े अंतर से हराया। भारत की ओर से सबसे पहला गोल खेल के 15वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने दागे। उसके बाद दूसरा गोल 19वें मिनट पर हरमनप्रीत सिंह ने दागे। 24वें मिनट में एसके उथप्‍पा ने भारत के लिए तीसरा गोल दागा। गुरजंत सिंह (33वें मिनट), गुरजंट सिंह (33वें मिनट), एसवी सुनील (40वें मिनट) और सरदार सिंह (60 वें मिनट में) ने 1-1 गोल दागे। भारत के 6 गोल के जवाब में मलयेशिया की ओर से दो गोल दागे गये।

गौरतलब हो कि सुपर चार चरण के पहले मैच में भारत ने दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला था। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक सबसे बेहतर नजर आ रही थी लेकिन खतरनाक और रक्षात्मक कोरियाई टीम के खिलाफ मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम पहली बार हार के कगार पर पहुंच गयी थी।

मैच में अधिकतर समय गेंद पर कब्जा रखने और गोल करने के अधिक मौके मिलने के बावजूद भारतीय टीम के स्ट्राइकरों के लिये कोरियाई रक्षापंक्ति को भेदना मुश्किल रहा। पहले दो क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। जुंगजुन ली (41वें मिनट) ने कोरिया को बढ़त दिलायी जिससे उनकी टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गयी लेकिन गुरजंत ने 60वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया।

सुपर-4 की स्थिति इस प्रकार है:

  1. भारत : 2 मैच- 4 अंक
  2. मलेशिया : 2 मैच- 3 अंक
  3. द. कोरिया: 2 मैच- 2 अंक
  4. पाकिस्तान: 2 मैच- 1 अंक

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: पटना के तीन समेत नौ बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द

Facebook Comments
SOURCEप्रभात खबर
Previous articleदिवाली स्पेशल : इस दिवाली पर बनाएं रंगोली के टॉप 10 बेस्ट डिजाइन
Next articleअफगानिस्तान की 2 मस्जिदों में फिदायीन हमला, 63 की मौत
Sachin Kumar a founder and owner of The Bihar News (An online news portal) started in 20th April’17 also he is working as a freelancer in graphics and web designer/development field. As a designer/developer he is a great resource, with a very open and professional approach to design.