भारत में अब चीन के बाद ईरान से भी अधिक हुए कोरोना मरीज, देश में 4000 से अधिक की मौत

Corona case crossed one lakh in India

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप देश में निरंतर बढ़ता जा रहा है और यह अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और कोरोना संकमित मरीजों की तादाद 1 लाख 37 हजार से अधिक हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि रविवार (24 मई) रात करीब 10 बजकर 45 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 4013 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के कुल संक्रमित मामलों की भारत में संख्या 1,37,302 हो गई है, जिनमें से 57,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इसके साथ ही कोरोना के सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ईरान को पीछे छोड़कर भारत 10वें स्थान पर आ गया है। ईरान में मरीजों की कुल तादाद 1,35,701 है, जबकि इस बीमारी की वजह से यहां 7417 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या चीन में 84,084 बनी हुई है और 4638 लोगों की मौत अब तक यहां हो चुकी है।

महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल
महाराष्ट्र में रविवार (24 मई) को कोरोना वायरस के 3041 नए मामले सामने आए, जो कि अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की कुल संख्या 50 हजार को पार कर गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, “रविवार को राज्य में कोरोना के 3041 नए केस आए, जबकि 58 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।” राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50231 हो गई है, जिसमें 33988 एक्टिव (उपचाराधीन) मामले हैं। कुल 1635 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और रविवार को 1196 मरीजों के स्वस्थ होने से साथ ही कुल 14600 लोगों को अब तक इस बीमारी से ठीक किया जा चुका है।”

गुजरात में कोरोनो मरीजों की संख्या 14000 के पार
गुजरात में रविवार (24 मई) को कोरोना वायरस के 394 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,063 हो गई है। वहीं 29 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 858 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कोविड-19 से जान गंवाने वाले 29 मरीजों में से 21 अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे। विभाग ने बताया कि 243 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 6,169 हो गई है। गुजरात में 6,793 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से 67 की हालत बहद गंभीर है।

तमिलनाडु में कुल मरीज 16 हजार के पार
तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 111 हो गई, जबकि संक्रमण के 765 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 16,000 से अधिक हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 833 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अब तक राज्य में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 8,324 तक पहुंच गई।

दुनिया में 53 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित
पूरी दुनिया में अब तक तीन लाख चालीस हजार से अधिक लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर 53 लाख से ज्यादा हो गई है। इनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं। कुल 343,116 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की वैश्विक संख्या 53,54,539 हो गई है, जिनमें से 21,43,815 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 16 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 16,28,251 संक्रमित है और 97,211 की मौत हो चुकी है। इनमें से 3,61,239 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Facebook Comments
Previous articleकोरोना वायरस अभी जाने वाला नहीं, लड़ने का ढंग बदलना होगा
Next articleEid-ul-Fitr 2020: चांद का हुआ दीदार, लॉकडाउन के बीच आज देश मनाएगा ईद
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.