भारत का टोक्यो में आज का सफर औसत रहा। टेबल टेनिस में जहां मनिका बत्रा, बॉक्सिंग में मैरी कॉम, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने आगे का सफर तय किया तो रोइंग की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। जबकि कई खेलों में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल, सानिया मिर्जा टेनिस, साथियान ज्ञानसेकरन टेबल टेनिस में हार कर बाहर हो गए और हॉकी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

अब सोमवार यानी 26 जुलाई की सुबह नई उम्मीदें लेकर आएगी और भारत के एथलीट नई ऊर्जा के साथ एक बार फिर ओलंपिक में भारतीय चुनौती पेश करते नजरिए आयेंगे। सोमवार, 26 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों और टीम का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।

(भारतीय समयानुसार)

टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन सोमवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है।

तीरंदाजी: 
सुबह 06:00 बजे- प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरूणदीप राय बनाम कजाखस्तान, पुरुष टीम 1/8 ( एलिमिनेशन)

बैडमिंटन:
सुबह 9:10 बजे – पुरुष डबल्स ग्रुप ए मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस गिडियोन फर्नाल्डी और केविन संजया सुकामुल्जो (इंडोनेशिया)

मुक्केबाजी:
दोपहर 3:06 बजे – राउंड आफ 32 मुकाबले में आशीष कुमार बनाम एरबीके तुओहेता (चीन), पुरुष 75 किग्रा

तलवारबाजी: 
सुबह 5:30 बजे – महिला सेबर व्यक्तिगत टेबल आफ 64 मुकाबले में सी भवानी देवी बनाम नादिया बेन अजिजि (ट्यूनीशिया)

हॉकी: 
शाम 5:45 बजे- भारत बनाम जर्मनी, महिला पूल ए मैच

सेलिंग: 
सुबह 8:35 बजे- पुरुष लेजर रेस में विष्णु सरवनन
सुबह 11:05 बजे – महिला लेजर रेडियल रेस में नेत्रा कुमानन

निशानेबाजी:
सुबह 6:30 बजे- पुरुष स्कीट स्पर्धा के दूसरे दिन में मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा
दोपहर 12:20 बजे- पुरुष स्कीट फाइनल

तैराकी:
दोपहर 3:50 बजे- पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स में होंगे साजन प्रकाश

टेबल टेनिस: 
सुबह 6:30 बजे – मेंस सिंगल्स के दूसरे दौर में अचंता शरत कमल बनाम टियागो अपोलोनिया (पुर्तगाल)

सुबह 8:30 बजे – महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में सुतीर्था मुखर्जी बनाम फु यु (पुर्तगाल)

दोपहर 1 बजे – महिला सिंगल्स के तीसरे दौर में मनिका बत्रा बनाम सोफिया पोलकानोवा (आस्ट्रिया)

टेनिस: 
सुबह 7:30 बजे पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में सुमित नागल बनाम दानिल मेदवेदेव (रूस ओलंपिक समिति)

 

Facebook Comments
Previous articlecentral universities Recruitment 2021:केन्द्रीय विश्विद्यालयों में टीचिंग व नॉन टीचिंग के हजारों पद खाली
Next articleदिल्ली में 100% क्षमता के साथ शुरू हुई मेट्रो-बस सेवा, थिएटर भी आज होंगे अनलॉक
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.