Hockey: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत के साथ होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
दुनिया के सबसे रोमांचक मैचों में एक भारत-पाक का मुकाबला एक बार फिर दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने जा रहा है। जून में शुरू होने वाली हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला ही भारत-पाक के बाच खेला जाएगा।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम 23 जून से एक जुलाई तक खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मैच के बाद होने वाले दूसरे मैच में यूरोपियन चैंपियन नीदरलैंड्स, ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना से भिड़ेगी।
पहले दिन का अंत ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के मुकाबले के साथ होगा। अगले दिन दो पड़ोसी मुल्क नीदरलैंड्स और बेल्जियम आमने-सामने होंगी। बेल्जियम 26 जून को पेन अमेरिका विजेता अर्जेंटीना से मुकाबला करेगा।
यूरोपियन चैंपियन नीदरलैंड्स और एशियाई विजेता भारत 3० जून को एक दूसरे से मुकाबला करेंगे।
Facebook Comments