GOOD NEWS! भारतीय टीम की हो गई बल्ले-बल्ले, कोहली ने अपने नाम किए ये चार अवॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन दिवसीय टेस्ट सीरीज को दो टेस्ट खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम दोनों टेस्ट हारकर हाथ से सीरीज गंवा चुकी है। इस बात पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के फैंस काफी खफा नजर आ रहे हैं। लेकिन कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी है। हाल ही में विराट कोहली को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इतना ही नहीं, क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी विराट को ही दिया गया है। इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी चुने गए हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में इस केटेगरी का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के खाते में गया है। बता दें कि पिछले साल कोहली ने 26 मैचों में 76.84 की एवरेज से 1460 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतर और 7 अधर्शतक लगाए थे

आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि विराट सिर्फ 29 साल की उम्र में 32 शतक लगा चुके हैं और अब विराट सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। इस मौके पर विराट ने कहा कि ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है, वे आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। भारत के रोहित शर्मा 21 मैचों में 1293 रनों के साथ दूसरे नंबर पर थे। वहीं, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले स्टीव स्मिथ ने 16 टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक 1875 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 78.12 रहा। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए

Facebook Comments
Previous article10 रुपये का कौन सा सिक्का असली, कौन सा नकली? RBI ने दी सफाई
Next articleटीबी की दवा खरीदने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी, जानिए क्या है इसका मकसद
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.