OLX पर ब्लैक में बिक रहा है iPhone X

thebiharnews-in-iphone-x-being-sold-for-rs-150000-on-olxजैसे-जैसे आईफोन X के दीवानों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे फोन को ब्लैक में बेचने का धंधा भी जोरों पर चल रहा है। OLX पर आईफोन X का 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 1,50,000 रुपये में बिक रहा है, जबकि इस फोन की असली कीमत 1,02,000 रुपये है। बता दें कि 3 नवंबर से भारत समेत 50 देशों में आईफोन x की बिक्री हो रही है।

ये भी पढ़े : आपकी आवाज से हो जाएगी पेमेंट, ऑनलाइन भुगतान करना अब और आसान

1,05,000 रुपये में बिक रहा है iPhone X का 64 जीबी वेरियंट

वहीं ओएलएक्स पर आईफोन X का 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 1,05,000 रुपये में बिक रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 89,000 रुपये है। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन अनलॉक्ड और पैक है।

दिल्ली के क्नॉट प्लेस के राघव नाम का सेलर आईफोन X का 64 जीबी वाला सिल्वर कलर वेरियंट 1,05,000 रुपये में बेच रहा है। इसके अलावा मुंबई के बांड्रा के एक सेलर ने ओएलएक्स पर आईफोन x का 64 जीबी वेरियंट 1,20,000 रुपये में लिस्ट किया है।

बड़ी बात यह है कि फोन के साथ इंडियन वारंटी देने की भी बात की जा रही है। वहीं कई यूजर्स ने 64GB वेरियंट को 85,000 रुपये के साथ भी लिस्ट किया है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जब ग्राहकों को फोन सेल में नहीं मिल रहा है तो फिर यह फोन ब्लैक मार्केट में कैसे पहुंच रहा है।

ये भी पढ़े : Airtel का बड़ा दांव, Jio को दिया टक्कर 1,399 रु. में मिलेगा 4G स्मार्टफोन

 

Facebook Comments
Previous article17 नवंबर को रिलीज होगी भोजपुरी फ़िल्म ‘रब्बा इश्क़ ना होवे’
Next articleफेसबुक टैगिंग से परेशान लोगों के लिए अचूक हैं ये टिप्स
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.