ipl live streamming | The-Bihar-News

IPL 2018 live streaming: Reliance Jio, Airtel यूजर्स Hotstar पर फ्री में देख सकेंगे मैच, जानिए कैसे

IPL 2018 live streaming: IPL 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। IPL 2018 के पहले मुकाबले में चेन्नई और मुंबई के बीच भिड़ंत होगी। इस बार IPL 2018 के डिजिटल राइट्स Hotstar के मालिकाना हक वाले स्टार इंडिया के पास है। Hotstar पर क्रिकेटप्रेमी IPL 2018 live streaming देख सकेंगे।

IPL 2018 live streaming के लिए Hotstar ने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान पेश किया है। Hotstar के इस प्लान का नाम ‘ऑल स्पोर्ट्स पैक’ है। Hotstar के इस पैक की कीमत 299 रुपये रखी गई है। Hotstar 299 Pack में यूजर्स IPL 2018 की लाइव स्ट्रीमिंग (IPL 2018 live streaming) के साथ साथ अन्य मैचों को भी लाइव देख सकेंगे।

Hotstar 299 Pack की वैलिडिटी की बात करें तो यह एक साल की वैधता के साथ आता है। अगली स्लाइड में जानिए, अगर आप हैं Airtel या फिर Reliance Jio यूजर तो भी Hotstar पर लाइव देख सकते हैं मैच:

Hotstar ने जानकारी दी है कि Airtel यूजर्स भी IPL 2018 live streaming देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें Hotstar All sports pack को सब्सक्राइब भी नहीं करना होगा।

Airtel पर IPL 2018 Live Streaming देखने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Airtel TV app पर जाना होगा। इसके बाद वहां आपको IPL 2018 दिखाई देगा। इसपर यूजर्स को टैप करना होगा। अब फिर से Hotstar App पर जाइए, वहां आपको ipl 2018 live streaming दिखने लगेगी।

अगर आप एयरटेल और रिलायंस जियो यूजर नहीं हैं तो भी आप Hotstar पर IPL 2018 live match देख सकेंगे। इसके लिए आपको hotstar 299 pack लेना होगा। इसमें केवल ipl 2018 के मैच ही नहीं हैं, इसके अलावा एशिया कप, प्रो कब्बड्डी लीग, प्रीमियर लीग, फ्रॉर्मूला वन आदि जैसे खेल भी लाइव देख सकेंगे।

ipl 2018 live streaming के बारे में Hotstar ने बताया कि 10 मिनट की फ्री में स्ट्रीमिंग के बाद यूजर्स को साइन अप करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए Hotstar यूजर्स को 299 रुपये खर्च करने होंगे।

Facebook Comments
Previous articleतो इस वजह से तेजस्वी यादव पर मुरीद हुए चेतन भगत, हुए ट्रोल…
Next articleसलमान के जेल जाते ही इन जुड़वा बहनों ने छोड़ा खाना-पीना, अब ये है दोनों की मांग
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.