(द बिहार न्यूज़/डेस्क):- आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष (टेक्निकल) बिमलेश ठाकुर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जाले से आप पार्टी के विधायक उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में थे। पर अब ‘आम आदमी पार्टी’ ने कोरोना महामारी को लेकर बिहार में होने वाली विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। इधर बिमलेश ठाकुर ने कहा है कि पार्टी हाई-कमान द्वारा दिए निर्देशों का पालन जरूर करूँगा, पर जाले विधानसभा क्षेत्र के विकास करने के अपने प्रण व यहाँ की जनता से किए गए अपने वादों पर भी दृढ़ता पूर्वक खड़ा रहूँगा।
उन्होंने जनता का मिज़ाज देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। हालांकि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी द्वारा भी ज़मीनी स्तर पर बिमलेश ठाकुर को सहयोग करने की बात सामने आई है, इतना ही नही आप पार्टी प्रमुख की ओर से इस बाबत समर्थन पत्र व वीडियो भी जारी किए जाने की खबर है।
अब ये देखना रोचक होगा कि जनता इनको निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कितना समर्थन देती है।