(संवाददाता):- जाले विधानसभा क्षेत्र से पूर्व फ्लाइट आपरेशन मैनेजर व वर्तमान में उत्तर बिहार के सफ़ल उद्योगपति बिमलेश ठाकुर ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन में इनके साथ दरभंगा के कई गणमान्य व्यक्ति भी प्रस्तावक के रूप में उपस्थित हुए, साथ ही इनके समर्थक व कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इन्होंने नामांकन के बाद मीडिया कर्मी के पूछने पर बतलाया कि राजनीति नही आंदोलन करने आया हूँ, भ्रष्टाचारियों से लोहा लेने आया हूँ।
आज नामांकन के साथ ही इस आंदोलन का आगाज़ हो चुका है.. जाले की जनता मेरे साथ है, और इस आंदोलन को तब तक जारी रखूँगा जब तक जाले का समुचित विकास नही हो जाता, आगामी चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोज़गार और भ्रष्टाचार ही मेरे मुद्दे होंगे।
हालांकि जाले विधानसभा से इनके साथ और भी कई लोग चुनाव मैदान में हैं, अब ये देखना रोचक होगा कि आगामी चुनाव में जाले की जनता किसे अपना नेता चुनती है।