उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की सुबह एक मिनी ट्रक सहित 18 लाख रुपए की शराब बरामद की। यह विदेशी शराब झारखंड से लाई जा रही थी और इसे हाजीपुर पहुंचाया जाना था। शराब तस्कर वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के कोझिया गांव निवासी रामनाथ राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो मिनी ट्रक का मालिक सह चालक है।

इस संबंध में उत्पाद विभाग के सदर अंचल प्रभारी कमलेश सिन्हा ने बताया कि मिनी ट्रक पर 5729 बोतल विदेशी शराब लदी हुई थी। इसमें 750 एमएल की 320 बोतल, 375 एमएल की तीन हजार बोतल और 180 एमएल की 2429 बोतल शराब बरामद हुई। कुल 1787 लीटर शराब बरामद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रूपए है।

पूछताछ में ट्रक के मालिक सह चालक ने बताया कि यह शराब झारखंड से हाजीपुर ले जाई जा रही थी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भरथौली गांव के समीप से इसे बरामद किया गया। इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया, निधि कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments
Previous articleपटना में बेखौफ चोर, वकील के घर से 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी, बहन की शादी के लिए रखे 5 लाख के गहने उड़ाये
Next articleSawan Recipe : सावन के व्रत में खाने के लिए बनाएं केले के चिप्स
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.