जियो का एक और धमाका

thebiharnews-in-jio-announces-triple-cash-back-offerरिलायंस जियो ने एक बार फिर से बड़ा दांव चलते हुए ट्रिपल कैशबैक ऑफर की पेशकश की है। यह ऑफर जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए होगा जिसके तहत 399 रुपये का इससे ज्यादा के प्रत्येक रिचार्ज पर 2,599 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। बता दें कि जियो ने प्राइम मेंबरशिप की घोषणा के समय ही वादा किया था कि समय-समय पर प्राइम मेंबर्स को बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे। 2,599 के कैशबैक में 400 रुपये माय जियो ऐप में, 300 रुपये मोबाइल वॉलेट में आएंगे और 1,899 रुपये का ई-कॉमर्स साइट का शॉपिंग वाउचर मिलेगा। यह ऑफर 10 से 25 नवंबर तक वैलिड है।

ये भी पढ़े : twitter ने बढ़ाई कैरेक्टर लिमिट, अब 280 शब्दों में ट्वीट सकेंगे यूजर्स

क्या है जियो का नया कैशबैक ऑफर और कैसे उठाएं इसका फायदा?

thebiharnews-in-jio-announces-triple-cash-back-offer2इस ऑफर के तहत 399 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज माय जियो ऐप से कराने पर 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा जो 50-50 रुपये करके 8 बार में मिलेगा। जियो ने इस ऑफर के लिए कई सारी डिजिटल पेमेंट वॉलेट कंपनियों से पार्टनरशिप की है जिसमें अमेजॉन पे, एक्सिस पे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक, पेटीएम और फोनपे शामिल हैं। नए ग्राहकों को अमेजॉन पे से रिचार्ज करने पर 99 रुपये का कैशबैक मिलेगा, इसके लिए NEWJIO प्रोमोकोड अप्लाई करना होगा।

पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा कैशबैक

thebiharnews-in-jio-announces-triple-cash-back-offer1वहीं पेटीएम से रिचार्ज करने वाले नए यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा, इसके लिए भी ऊपर वाला ही कोड अप्लाई करना होगा। वहीं नए यूजर्स को फोनपे पर 75 रुपये, मोबिक्विक पर 300 रुपये, एक्सिसपे पर 100 रुपये और फ्रीचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों को अमेजॉन पे, पेटीएम, फोनपे, मोबिक्विक और एक्सिसपे से क्रमशः 20,15, 30, 149 और 35 रुपये का तुरंत कैशबैक मिलेगा।

ये भी पढ़े : रोजमर्रा की चीजों पर कम हो सकती है GST दर

Facebook Comments
SOURCEअमर उजाला
Previous articleगधे को डीएम और एसपी का नेम प्लेट पहनाकर थियेटर वालों ने किया प्रदर्शन
Next articleबिहार : 15 नवंबर से हर वोटर के घर जाकर होगा सत्यापन
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.