जस्ट क्लिक फोटो वॉक की दो दिवसीय प्रदशर्नी एवं परिचर्चा का आयोजन
दि बिहार न्युज़ एवं पटना डायरिज़ के संयुक्त प्रयास से 18 मार्च को जस्ट क्लिक फोटो वॉक का आयोजन किया गया था। चुने हुए प्रतिभागियों की 100 फोटोज़ की प्रदशर्नी एवं परिचर्चा का आयोजन आज एवं कल पटना के आर्टस् एवं क्राफ्टस् कॉलेज में किया जा रहा है।
कल दिनांक 25 मार्च को सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। चुने हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। एवं सबसे खुबसुरत फोटो को सोनी की ओर से मेगा प्राइज़ से पुरष्कृत किया जाएगा।
इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में आप सभी आमंत्रित हैं। यहाँ आप अपने पसंद की फोटो खरीद भी सकते हैं।
प्रदर्शनी दोनो दिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी।
जस्ट क्लिक को सफल बनाने के लिये हम धन्यवाद देते हैं जी थ्री डी स्टुडियो, आयकोनिक्स मिडिया, क्रियेटिव बफ्स, आर्ट डेस्क स्टुडियो, फॉरेस्टो पैराडाइज़, सिम्हस्थ कंसट्रकशन्स एवं ओज़ोन इंफोमिडिया का।