• कपिल देव ने कहा- क्रिकेट विरोधी खिलाड़ियों को गाली देने भर का खेल नहीं, ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन बोले- मैं मैदान पर बुरा बर्ताव करने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर जरूर कार्रवाई करता
  • बीते रविवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच झड़प हुई थी

Dainik Bhaskar

Feb 12, 2020, 04:17 PM IST

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव से नाराज हैं। इन दोनों ने बीसीसीआई से भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

कपिल देव ने अंग्रेजी अखबार से कहा, ‘‘मैं बीसीसीआई को खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते देखना चाहूंगा। क्रिकेट विरोधी खिलाड़ियों को गाली देने भर का खेल नहीं है। मुझे लगता है कि बोर्ड के इस इन खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई करने की वजह है। मैं खेल में जुनून और आक्रामता का स्वागत करता हूं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन यह नियंत्रित होना चाहिए। आप मर्यादा नहीं लांघ सकते। मैदान पर खिलाड़ियों का ऐसा व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’ 

अजहरुद्दीन ने पूछा- सपोर्ट स्टाफ क्या कर रहा था ?
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस विवाद को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैदान पर बुरा बर्ताव दिखाने वाले अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों पर जरूर कार्रवाई करता। लेकिन मैं यह जानना चाहता हूं कि आखिर सपोर्ट स्टाफ ऐसे युवा खिलाड़ियों को जागरूक करने के लिए क्या कदम उठा रहा है। इससे पहले कि देर हो जाए, अभी सख्त कदम उठाने की जरूरत है। खिलाड़ियों को हर हाल में अनुशासित होना चाहिए।’’

मैदान पर बुरे बर्ताव के लिए बहाना नहीं बना सकते : बिशन सिंह बेदी

इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने भी कहा था, ‘‘आप खराब गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सकते हैं। लेकिन मैदान पर बुरे बर्ताव के लिए कोई बहाना नहीं बना सकते। बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में भारतीय टीम का व्यवहार शर्मनाक था। खिलाड़ियों के चेहरे पर उम्र की मासूमियत कहीं नजर ही नहीं आई।’’

भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच झड़प हुई थी
भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर खिताब जीता। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेशी प्लेयर भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ गए थे। इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ी पिच के पास पहुंचे और भारतीय खिलाड़ियों के बीच घुसकर जश्न मनाने लगे। इस दौरान एक बांग्लादेशी प्लेयर भारतीय खिलाड़ियों के सामने खड़ा हो गया और अपशब्द कहने लगा। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई तक हो गई। कोच और सपोर्ट स्टाफ के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ था। 

आईसीसी ने बांग्लादेश के 3 और भारत के दो खिलाड़ियों पर कार्रवाई की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के 3 और भारत के दो खिलाड़ियों को इस विवाद के लिए दोषी पाया। आईसीसी ने बांग्लादेश के तौहीद, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन को कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-3 को तोड़ने का दोषी पाया। इन तीनों को 6 डिमेरिट पॉइंट दिए गए। वहीं, भारत के आकाश सिंह और रवि बिश्नोई को भी आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया था।

Source link

Facebook Comments
Previous articleJasprit Bumrah, Virat Kohli Latest ICC ODI Player Ranking Updates; Check Full List Of Latest ICC ODI Player Rankings | गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह दूसरे स्थान पर फिसले, बल्लेबाजों में विराट पहले और रोहित दूसरे पायदान पर
Next articleHappylife News In Hindi : These habits can increase your digestive problems identify such symptoms | रोजमर्रा की ये आदतें बढ़ा सकती हैं आपकी पाचन की समस्या, ऐसे पहचानें लक्षण
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.