कोईलवर (Koilwar) में नए पुल का रास्ता साफ
पटना बक्सर सड़क भले ही जमीन के फेर में फंसी हुई है, लेकिन कोई कोइलवर में नया पुल बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसी के साथ को कोइलवर से आरा तक की सड़क का भी निर्माण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए निर्माण एजेंसी 22 जुलाई को परेव में स्थल पूजा करेगी। इससे पहले 4 जुलाई को एजेंसी को काम आवंटित किया गया था। जिसका निर्माण 30 महीने में पूरा करना है।
कल स्थल पूजा
-
एजेंसी कल करेगी स्थल पूजा, फिर शुरू होगा काम
-
4 लेन के फूल की चौड़ाई 6 लेन के बराबर होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में इस सड़क का शिलान्यास पिछले साल ही किया था। लेकिन, केंद्र सरकार ने पटना-बक्सर रोड के साथ ही सोन नदी पर बनने वाले नए कोईलवर पुल को भी टैग कर दिया है। लिहाजा इस सड़क के साथ पुल का भी मामला जमीन के फेर में फंस गया। अब एनएचएआई ने सड़क को तीन भाग में बाँट कर काम शुरु करने का फैसला किया है। कोइलवर से आरा तक की सड़क के लिए जमीन उपलब्ध है। लिहाजा पुल के साथ सड़क का निर्माण फिर शुरू होगा।
पुल से जुड़ी जानकारी
-
04 लेन का होगा नया पुल
-
10.5 मीटर होगी लेन की चौड़ाई
-
1.5 किलोमीटर होगी पुल की लंबाई
-
30 महीने में पूरा करना है काम
-
125 किलोमीटर लंबी है पटना बक्सर सड़क
सोन में पानी भर जाने के कारण पूजा के बाद एजेंसी सड़क निर्माण शुरू करेगी। बाद में पानी उतरने पर पुल में भी काम लग जाएगा। इस बीच पुल निर्माण के लिए मशीनों को जुटाने का काम एजेंसी करेगी। आरा से बक्सर तक की सड़क का काम इसके बाद शुरू होगा। आरा-पटना रोड पर कोइलवर में बना पुराना पुल अंग्रेजो के समय का ही है। पुल की चौड़ाई कम होने से बड़े वाहन दोनों तरफ से एक साथ नहीं गुजार सकते हैं। लिहाजा पुल के दोनों छोर पर लंबा जाम लगा रहता है। सरकार ने इस पुल की स्थिति को देखते हुए वर्तमान सोनपुर से 500 मीटर उत्तर एक फोर लेन पुल बनाने की स्वीकृति दी है।