बिहार के नालंदा जिले में धान रोपनी का महज 10 किलो अनाज मजदूरी मांगने पर बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना चण्डी थाना इलाके के बहादुरपुर गांव में घटी है। मृतक पटना जिले के दनियावां थाना इलाके के कुंडली गांव निवासी सोमर रविदास का 25 वर्षीय पुत्र उपेंद्र रविदास है।

जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के मौके पर वह अपने ससुराल चण्डी थाना इलाके के योगिया गांव आया हुआ था। मृतक के साले सिंकदर रविदास ने बताया कि 15 दिन पूर्व बहादुरपर गांव निवासी दिनेश महतो के खेत में दोनों मिलकर धान का रोपनी किया था। इसी के एवज में मजदूरी के तौर पर 10-10 चावल देने का आश्वासन दिया था। रविवार को दोनों साला बहनोई दिनेश के घर पर जाकर मजदूरी की मांग किया तो दिनेश और उसके सहयोगी ने दोनों के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों को पकड़ कर लाठी डंडे से पिटाई की गई। किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर सिंकदर मौके से फरार हो गया और थाने में जाकर घटना की जानकारी दी। जबकि बदमाशों ने उसके बहनोई को लाठी-डंडे से मारपीट कर मौत के घाट उतारने के बाद बोरे में बंद कर मुहाने नदी में फेंक दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की लेकिन तब तक सभी आरोपी गांव छोड़ फरार हो गए। सोमवार सुबह शौच करने गए ग्रामीण की नजर एक बोरे पर पड़ी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर बोरा खोल कर देखी तो उसमें उपेंद्र की लाश थी।
थानाध्यक्ष रितुराज कुमार ने बताया कि बहादुरपुर छिलका से शव बरामद किया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

Facebook Comments
Previous articleजल्द ही छह और निजी कंपनियां बेचेंगी पेट्रोल-डीजल, ईंधन बाजार पर अभी सरकारी कंपनियों का कब्जा
Next articleबिहार की जनता को मिलेगी सौगात, 3 स्टेट हाईवे समेत चार सड़कों का सीएम नीतीश 25 को करेंगे उद्घाटन
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.