Tej pratap Yadav

विधायक तेजप्रताप यादव ने छात्र जनशक्ति परिषद नामक नए संगठन की स्थापना का एलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जैसे सभी पार्टियों का एक पार्ट होता है, उसी तरह हमने भी राष्ट्रीय जनता दल का एक नया संगठन बनाया है। जो शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय के लिए आवाज उठाएगा।

तेजप्रताप के इस एलान पर भाजपा ने चुटकी ली है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी ने सामाजिक न्याय का ढिंढोरा तो खूब पीटा, लेकिन वे अपने परिवार में ही न्याय नहीं कर सके। पारिवारिक सदस्यों के बीच वरिष्ठता के लिहाज से उन्होंने उनकी सम्मानजनक भूमिका तय नहीं की। अब बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जबरन धकिया कर परिवार और राजनीति के सिस्टम से बाहर कर दिए गए हैं।

वहीं परिवार और राजनीति की पूरी विरासत लालूजी ने छोटे बेटे तेजस्वी यादव जी को सौंप दी है। ऐसे में निश्चित तौर पर परिवार के उपेक्षित सदस्यों की कुंठा अभिव्यक्ति तो होनी ही है।

Facebook Comments
Previous articleUN के टॉप अधिकारी से तालिबानी नेता मुल्ला बरादर ने की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात
Next articleHartalika Teej 2021: हरतालिका तीज पर 14 साल बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग, जानिए पूजा विधि और महत्व
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.