TBN-Patna-rjd-supremo-lalu-prasad-will-nominate-for-the-post-of-party-president-the-bihar-news

राम मंदिर को लेकर लालू का ट्वीट, डूबते को राम का सहारा

पटना / नयी दिल्ली : चुनावी मौसम में भाजपा द्वारा राम मंदिर की बात फिर से किये जाने पर चुटकी लेते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा है कि तिनका पुरानी बात हो गयी, अब तो डूबते को राम का सहारा कहावत चरितार्थ हो रही है।

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है, डूबते को राम का सहारा, तिनका पुराना हो गया। लालू ने चुनाव के मौसम में राम को याद करने पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा है कि भगवान मन में रहते हैं, उन्हें खोजने के लिए मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लिखा है, मेरे राम मेरे हृदय में सदैव मेरे अंग-संग रहते हैं। मैं उन्हें मंदिर-मस्जिद-गुरद्वारे और चर्च में नहीं खोजता.

राजद प्रमुख ने लिखा है, मैं मेरे परम प्यारे राम से वोट नहीं मांगता बल्कि उस पालनहार से वतन में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करता हूं गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है. भाजपा के कई नेता फिर से राम मंदिर की बातें करने लगे हैं.

ये भी पढ़े: हैदर काजमी ने अयोध्या में दिया ’जेहाद’ के जरिये अमन का पैगाम

Facebook Comments
SOURCEप्रभात खबर
Previous articlePAN को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़कर 31 मार्च हुई
Next articleबंधक बनाकर करा रहे थे देह व्यापार
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.